अष्टमूलगुण
1. मद्य, मधु और मांस का त्याग ये करना और पाँच अणुव्रतों का पालन करना श्रावक के अष्टमूलगुण हैं। 2. मद्य, मधु, मांस और पांच उदुम्बर फलों का त्याग करना यह श्रावक के अष्टमूलगुण हैं। 3. मद्य, मधु, मांस का त्याग, रात्रि-भोजन व उदुम्बर फलों का त्याग तथा देवदर्शन, – जीव- दया और जलगालनमूलगुण माने गये हैं। आठ श्रावक के