सर्वार्थसिद्धि इन्द्रक विमान के ध्वजा दण्ड से बारह योजन ऊपर क्रमशः बीस-बीस हजार योजन मोटे घनोदधिवात, घनवात और तनुवात वलय हैं इसके बाद अर्थात् लोक के मस्तक पर आरूढ़ ईषत् प्राग्भार नामक अष्टम पृथिवी है। इसकी चौड़ाई (पूर्व-पश्चिम) एक राजू, …
छत्र, चमर, ध्वजा, झारी, कलश, ठौना, दप्रण और बीजना- ये आठ मांगलिक द्रव्य हैं, जिनसे पाण्डुकशिला और समवसरण के गोपुर शोभित होते रहते हैं।
1. मद्य, मधु और मांस का त्याग ये करना और पाँच अणुव्रतों का पालन करना श्रावक के अष्टमूलगुण हैं। 2. मद्य, मधु, मांस और पांच उदुम्बर फलों का त्याग करना यह श्रावक के अष्टमूलगुण हैं। 3. मद्य, मधु, मांस का …