अद्धा शब्द का काल अर्थ है, और आयु शब्द से द्रव्य की स्थिति का ऐसा अर्थ समझना चाहिए। द्रव्य का जो स्थितिकाल है, उसको अद्धायु कहते हैं।
जघन्य विश्रवण काल पूर्वक जघन्य आयु बंध काल असंक्षेपाद्धा कहा जाता है। वह यवमध्य के अंतिम समय से लेकर जघन्य आयु बंध के अंतिम समय तक होता है यह असंक्षेपाद्धा तृतीय त्रिभाग में ही होता है।