अप्रत्याख्यान
“non-declaration” or “non-disclosure”. प्रत्याख्यान संयम को कहते हैं। जो प्रत्याख्यान रूप नहीं है वह अप्रत्याख्यान है।
प्रत्याख्यानं संयमः, न प्रत्याख्यानमप्रत्याख्यानमिति देशसंयमः
= प्रत्याख्यान संयम को कहते हैं। जो प्रत्याख्यान रूप नहीं है वह अप्रत्याख्यान है। इस प्रकार `अप्रत्याख्यान’ यह शब्द देशसंयम का वाचक है।
( धवला पुस्तक 6/1,9-23/44/3)
ईषत्प्रत्याख्यानमप्रत्याख्यामिति व्युत्पत्तेः अणुव्रतानामप्रत्याख्यानसंज्ञा।
= `ईषत् प्रत्याख्यान अप्रत्याख्यान है’ इस व्युत्पत्ति के अनुसार अणुव्रतों की अप्रत्याख्यान संज्ञा है।
( गोम्मट्टसार जीवकांड / जीव तत्त्व प्रदीपिका टीका गाथा 283/608/14)
- विषयाकांक्षा के अर्थ में –
समयसार / तात्पर्यवृत्ति गाथा 283
रागादि विषयाकांक्षारूपमप्रत्याख्यानमपि तथैव द्विविधं विज्ञेयं……द्रव्यभावरूपेण।
= रागादि विषयों की आकांक्षा रूप अप्रत्याख्यान भी दो प्रकार का जानना चाहिए-द्रव्य अप्रत्याख्यान व भाव अप्रत्याख्यान।