अवान्तर सत्ता
सत्ता अर्थात् अस्तित्व दो प्रकार का है स्वरूप अस्तित्व या अवान्तर सत्ता एवं सादृश्य अस्तित्व या महासत्ता । 1. प्रतिनियतवर्ती तथा स्वरूपास्तित्व की सूचना देने वाली अर्थात् पृथक-पृथक पदार्थ का पृथक-पृथक स्वतन्त्र अस्तित्व बनाने वाली अवान्तर सत्ता है। 2. प्रतिनियत वस्तु (द्रव्य) में व्यापने वाली, या प्रतिनियत एक रूप ( गुण) में व्यापने वाली या प्रतिनियत एक पर्याय में व्यापने वाली महासत्ता है।