अन्त
अन्त शब्द के अनेक अर्थ हैं। कहीं तो अवयव शब्द के अर्थ में प्रयोग होता है जैसे वस्त्र के अंत अर्थात् वस्त्र के अवयव हैं। कहीं पर समीपता के अर्थ में प्रयोग होता है। जैसे उदकान्तगतः अर्थात् जल के समीप पहुंचना, कहीं समाप्ति के अर्थ में प्रयोग होता है जैसे संसारांतर्गत अर्थात् संसार की समाप्ति को प्राप्त। जिसके अंत अर्थात् धर्म इस प्रकार अंत शब्द धर्म वाचक भी है। गणित के अर्थ भूमि अर्थात् Last term or the last digit in numerical series.