अपवर्तन
अपवर्तन का अर्थ है घट जाना । आयु का बन्ध करते हुए जीव के भावों के कारण बध्यमान आयु का घट जाना अपवर्तन कहलाता है। मरण में निमित्तभूत विष, शस्त्र आदि बाह्य निमित्तों के मिलने पर जो आयु घट जाती है वह अपवर्त्य आयु कहलाती है इसे कदलीघात भी कहते हैं ।