वस्तु कथंचित् वक्तव्य है, कथंचित अवक्तव्य है। वस्तु अवक्तव्य शब्द के द्वारा अन्य छः भंगों के द्वारा वक्तव्य होने से स्याद् अवक्तव्य है, सर्वथा नहीं । यदि सर्वथा अवक्तव्य हो जाए जो व्यक्तव्य शब्द के द्वारा भी उसका कथन नहीं …
वचन गुप्ति के दो लक्षण बताये गये हैं-दुर्वचना का त्याग व मौन धारण । यहाँ उन्हीं की अपेक्षा वचन गुप्ति के दो प्रकार से अतिचार बताए गए है। भाषा समिति के प्रकरण में बताए गए कर्कशादि वचनों का उच्चारण अथवा …