मेरी माँ बाँझ है क्योकि पुरुष के संयोग होन पर भी उसके गर्भ नहीं रहता । जैसेप्रसिद्ध बंध्या स्त्री के पुरुष के संयोग रहने पर भी गर्भ नहीं रहता। यह स्ववचन बाधित का उदाहरण है क्योंकि मेरी माँ और बाँझ …
परमार्थ से गुण और गुणी दोनों का एक क्षेत्र होने के कारण दोनों अभिन्न प्रदेशी है अर्थात् द्रव्य का क्षेत्र उसके अपने प्रदेश है और उन्हीं प्रदेशों में ही गुण भी रहते हैं। लोकाकाश प्रमाण जीव के शुद्ध असंख्यात प्रदेश …
जो अभिमान से उपयुक्त दोषों को (प्रमाद से मुनि सम्बन्धी ऋषि, विद्यार्थी, ग्रहस्थ व दूसरे पाखण्डी के द्वारा चेतनात्मा व अचेतनात्मा द्रव्य व परस्त्री को चुराने वाले, मुनियों को मारने वाले, अथवा और भी ऐसे ही विरुद्ध आचरण करने वाले …
गुरु की भांति स्वयं भी अवस्था विशेष को प्राप्त हो जाने पर संघ में से योग्य शिष्य को छांटकर उसे गुरुपद का भार प्रदान करें।
द्रव्य के द्वारा, क्षेत्र के द्वारा, काल के द्वारा और भाव के द्वारा जो है वह परद्रव्य क्षेत्रादि से नहीं है, इस प्रकार अस्ति – नास्ति आदि का चतुष्टय हो जाता है। जो अस्ति है वह अपने द्रव्य, क्षेत्र, काल, …