स्कन्धों का विभाग होना भेद है । भेद के छह प्रकार हैं उत्कर, चूर्ण, खण्ड, चूर्णिका, प्रतर और अणुचरन । करोंत आदि से जो लकड़ी आदि को चीरा जाता है वह उत्कर नाम का भेद है जौं और गेहूँ आदि …
शरीर आदि समस्त पर- पदार्थो से आत्मा भिन्न है ऐसा जानना अथवा अनुभव करना भेद विज्ञान है अथवा जीवादि सातों तत्वों में निज आत्म-तत्व की पृथक प्रतीति होना भेद विज्ञान है अथवा रागादि से भिन्न यह स्वात्मोत्थ सुखस्वभावी आत्मा है …