लवण समुद्र की तली में स्थित बड़े-बड़े खड्डों की पाताल संज्ञा है। लवण आदि समुद्रों में रहने वाले प्रभास आदि देव पाताल वासी कहलाते हैं।
लवण आदि समुद्रों में भली प्रकार रहने वाले प्रभास आदि देव पातालवासी कहलाते हैं ।
महा तपस्वी मुनियों के लिए सत्कार पूर्वक पड़गाहन कर जो आहारादि दिया जाता है, उसे पात्रदत्ति कहते हैं ।