चार गोपुर (कोट) से रमणीय जिसमें अनेक भवन बने हो, जो बगीचे और तालाबों से सहित हो, जो उत्तम रीति से अच्छे स्थान पर बसा हो, जिसमें पानी का प्रवाह ईशान दिशा की ओर हो और जो प्रधान पुरूषों के …
‘चेल’ शब्द परिग्रह का लक्षण है, अत: चेल का अर्थ वस्त्र ही न समझकर उसके साथ अन्य परिग्रहों का ग्रहण करना चाहिए । वस्त्र के साथ सम्पूर्ण परिग्रह का त्याग जिसने किया है, वह अचेलक या नग्न कहलाता है। निर्वस्त्र …