लवण समुद्र और कालोद समुद्र के बाह्य और अभ्यन्तर तट पर स्थित छयानवे (96) अन्तर्दीपों में कुभोगभूमि की रचना है। इसी प्रकार 160 विदेहों में से प्रत्येक के 56-56 अन्तर्दीप हैं इसमें भी कुभोगभूमि है। लवण समुद्र के भीतर चार …
मिथ्यादर्शन के साथ होने वाले मतिज्ञान को कुमतिज्ञान कहते हैं जिस प्रकार कड़वी तूंबडी में रखा दूध कड़वा हो जाता है, उसी प्रकार मिथ्यादर्शन के निमित्त से ज्ञान मिथ्या हो जाते हैं। जिस प्रकार सम्यग्दृष्टि चक्षु आदि के द्वारा रूपादिक …