क्रमभावी पर्यायों में एकत्वरूप अन्वय के ज्ञान द्वारा ग्राह्य जो द्रव्य सामान्य है वही उर्ध्वता सामान्य या उर्ध्व प्रचय है अथवा विविध कालों में एक व्यक्ति गत अन्वय को उर्ध्वता सामान्य कहते हैं जैसे- केवलज्ञान के उत्पत्ति क्षण में जो …
देवों के चार भेदों में एक वैमानिक देव नाम का भेद है। ये लोग ऊर्ध्वलोक के स्वर्ग विमानों में रहते हैं तथा बड़ी विभूति व ऋद्धि आदि को धारण करने वाले होते हैं। अधिक जानकारी के लिये देखें स्वर्ग – 5। …