1. इन्द्र शब्द का अर्थ आत्मा है अथवा इन्द्र शब्द नामकर्म का वाची है। 2. जो अन्य देवों से असाधारण अणिमा आदि गुणों के द्वारा शोभते हैं वे इन्द्र कहलाते हैं अथवा आज्ञा और ऐश्वर्य से युक्त देवों के स्वामी …
आयु के अंत में शान्तिपूर्वक समस्त वैभव को त्यागकर व देवों को उपदेश देकर देवलोक से च्युत होना इन्द्रत्याग क्रिया है।
तीर्थंकर महावीर के प्रथम गणधर। ये ब्राह्मणों के गौतम गोत्र में उत्पन्न हुए। ये वेद-वेदांग के ज्ञाता थे। इन्द्र अवधिज्ञान से यह जानकर कि इन्द्रभूति गौतम के आने पर ही भगवान महावीर की दिव्यध्वनि प्रारंभ हो सकती है इन्हें किसी …
जन्म धारण करते ही नवजात तीर्थंकर बालक का इन्द्र द्वारा सुमेरु पर्वत पर अभिषेक किया जाना इन्द्राभिषेक है।