वैक्रियिक समुद्घात
किसी भी प्रकार की विक्रिया उत्पन्न करने के लिए अर्थात् शरीर को छोटा-बड़ा या अन्य शरीर रूप करने के लिए मूल शरीर का न त्याग कर जो आत्म प्रदेशों का बाहर जाना है उसको वैक्रियिक समुद्घात कहते हैं अथवा वैक्रियिक शरीर नामकर्म के उदय वाले देव व नारकी जीवों का अपने स्वाभाविक आकार को छोड़कर अन्य आकार से रहने तक का नाम वैक्रियिक समुद्घात है।