वस्त्र
वस्त्र पाँच प्रकार के होते हैं अंडज, वोडज, रोमज, वक्कज और चर्मज । रेशम से उत्पन्न वस्त्र अंडज हैं। कपास से उत्पन्न वस्त्र वोडज हैं। भेड़ आदि की ऊन से उत्पन्न वस्त्र रोमज हैं। वृक्ष आदि की छाल से उत्पन्न वस्त्र वक्कज या वल्कलज हैं। मृग, व्याघ्र आदि के चर्म से उत्पन्न वस्त्र चर्मज हैं।