प्राभृतक ज्ञान
पर्याय, पर्यायसमास, अक्षर, अक्षरसमास, पद, पदसमास, संघात, संघातसमास, प्रतिपत्ति, प्रतिपत्ति- समास अनुयोगद्वार, अनुयोगद्वारसमास, प्राभृतप्राभृत, प्राभृतप्राभृतसमास, प्राभृत, प्राभृतसमास, वस्तु, वस्तुसमास, पूर्व और पूर्वसमास ये श्रुत ज्ञान के बीस भेद जानना चाहिए। एक अक्षर की वृद्धिकर पदसमास से लेकर पूर्वसमास समस्त द्वादशांग श्रुत स्थित है।