पूर्वगत
दृष्टि प्रवाद नाम के बारहवें अंग का चौथा भेद है। जिसमें उत्पाद व्यय ध्रौव्य आदि की प्ररूपणा की जाती है, उसे पूर्वगत कहते हैं। पूर्वगत के चौदह भेद है- उत्पादपूर्व, अग्रायणीय, वीर्यानुवाद, अस्तिनास्ति प्रवाद, ज्ञानप्रवाद, सत्यप्रवाद, आत्मप्रवाद, कर्मप्रवाद, प्रत्याख्यान नामधेय, विद्यानुवाद, कल्याण नामधेय, प्राणावय, क्रियाविशाल और लोकबिंदुसार ।