निष्कुटक्षेत्र
लोक शिखर का कोण भाग निष्कुटक्षेत्र कहलाता है। मोड़ेवाली गति चार समय से पूर्व अर्थात् तीन समय तक ही क्यों होती है चौथे समय में क्यों नही होती ? निष्कुटक्षेत्र में उत्पन्न होने वाले जीव को सबसे अधिक मोड़े लेने पड़ते हैं क्योंकि वहाँ अनुपूर्वी से अनुश्रेणी का अभाव होने से इषुगति नही हो पाती अतः यह जीव निष्कुटक्षेत्र को प्राप्त करने के लिए तीन मोड़े वाली गति प्रारंभ करता है। यहाँ इससे अधिक मोड़ों की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि इस प्रकार का कोई उत्पाद क्षेत्र नहीं पाया जाता अतः मोड़े वाली गति तीन समय तक ही होती है, चौथे समय में नहीं ।