निबंधन
निबंधन शब्द का व्युत्पत्तिलम्य अर्थ है जोड़ना संबंध करना जो द्रव्य जिन द्रव्यों का आश्रय करके परिणमन करता है वह अथवा जिस द्रव्य का स्वभाव द्रव्यान्तर से प्रतिबद्ध है वह द्रव्य निबंधन कहलाता है। ग्राम व नगर’ आदि क्षेत्र निबंधन हैं क्योंकि प्रतिनियत क्षेत्र में उनका संबंध पाया जाता है। यथा आम्र वृक्ष के फूल चैत्र मास से सम्बद्ध है, क्योंकि वे इन्ही मासों में पाए जाते हैं । अथवा पंचरात्रिक निबंधन काल निबंधन है, जो द्रव्य भाव का आलम्बन अर्थात् आधार होता है, वह भाव निबंधन होता है। जैसे लोभ के चाँदी, सोना आदिक हैं क्योंकि उनका आश्रय करके लोभ की उत्पत्ति देखी जाती है। तथा उत्पन्न हुआ लोभ भी उनका आलम्बन देखा जाता है।