निक्षेपाधिकरण
निक्षेप किया जाये, उसे निक्षेप कहते हैं। पिच्छी, कमण्डल आदि उपकरण पुस्तकादि और शरीर का मल इनको भय से सहसा जल्दी फेंक देना या रखना। किसी कार्य में तत्पर रहने से अथवा त्वरा से पिच्छी कमण्डल आदि पदार्थ जब जमीन पर रखे जाते हैं तब षटकाय जीवों को बाधा देने में आधार रूप होते हैं अर्थात् इन पदार्थों से जीवों को बाधा पहुँचती है। त्वरा नहीं होने पर भी जीव है अथवा नहीं है इसका विचार न करके देखभाल के बिना उपकरण आदि जमीन पर रखना उसको अनाभोनिक्षेपाधिकरण कहते हैं। उपकरण आदि वस्तु बिना साफ किये ही जमीन पर रख देना हैं, उसको अर्थात् चौकी आदि जमीन बगैरह अच्छी तरह साफ न करना इसको दुष्प्रमष्ट निक्षेपाधिकरण कहते हैं। साफ करने पर जीव है अथवा नहीं यह देखे बिना उपकरण आदि रखना अप्रत्यवेक्षित निक्षपाधिकरण है।