दया दत्ति
अनुग्रह करने योग्य प्राणियों के समूह पर दयापूर्वक मन, वचन, काय की शुद्धि के साथ उनक भय दूर करने को विद्वान लोग दया दत्ति मानते हैं। अति बालक मूक (गूंगा) बधिर (बहरा), अंध (अंधा), देशांतरीय (परदेशी), रोगी, दरिद्री जीवों को करुणा दान दे रहा हूँ, ऐसा कहकर यथायोग्य आहारादि देना यह भी करुणा दान या दयादत्ति कहलाता है।