काण्डकोत्करण काल
जाकरि एक बार स्थिति घटाइए, सो स्थिति काण्डकोत्करण अर जाकरि एक बार स्थिति बन्ध घटाइए सो स्थिति बंधापसरण काल से तो समान है, अन्तर्मुहूर्त मात्र है। बहुरि तिस एक विष जाकरि अनुभाग सत्व घटाइए, ऐसा अनुभाग सत्व घटाइए ऐसा अनुभाग खण्डोत्करण काल संख्यात हजार होए, जातै तिस कालै अनुभाग खण्डोत्करण का यहु काल संख्यातवे भाग है।