उपघात नामकर्म
स्वयं प्राप्त होने वाले घात को उपघात अर्थात् आत्मघात कहते हैं। जिस कर्म के निमित्त से जीव के स्वयं के शारीरिक अवयव पीड़ा के कारण बन जाते हैं अथवा जिस कर्म के निमित्त से विष, खड्ग, रस्सी आदि जीव के पीड़ा या घात में कारणभूत द्रव्यों का जीव स्वयं के लिए संयोजन कर लेता है वह उपघात नामकर्म है। बारहसिंगा के समान बड़े-बड़े सींग या विशाल आकृति वाला पेट आदि जीव को पीड़ा करने वाले अवयव हैं ।