परस्पर सम्मिलित वस्तुओं में से जिसके द्वारा किसी वस्तु विशेष का प्रथक्करण हो वह उसका लक्षण कहलाता है अथवा मिली हुई वस्तुओं में से किसी एक वस्तु को अलग करने वाले हेतु या चिन्ह को लक्षण कहते है। लक्षण के …
जिस ऋद्धि के प्रभाव से साधु अपने शरीर को वायु से भी हल्का बनाने में समर्थ होते हैं वह लघिमा – ऋद्धि है।