जीवों के उत्पन्न होने के स्थान को योनि कहते हैं । उसको दो प्रकार से विचार किया जाता है – शीत, उष्ण, संवृत, विवृत आदि की अपेक्षा और माता की योनि के आकार की अपेक्षा ।
जिसमें जीव जाकर उत्पन्न हो उसका नाम योनि है अथवा जीव के उपजने के स्थान का नाम योनि है आकार की अपेक्षा योनि के तीन भेद हैंशंखावर्त कूर्मोन्नत तथा वंशपत्र | शंखावर्त योनि में निश्चित ही गर्भ नष्ट हो जाता …