ये प्रथम चक्रवर्ती थे । अयोध्या के राजा तीर्थंकर ऋषभदेव इनके पिता और रानी यशस्वती इनकी माता थी। इन्होंने छहों खण्ड पृथ्वी पर विजय प्राप्त की परन्तु अपने ही भाई बाहुबलि से युद्ध में हार गये थे। इनके साम्राज्य में …
यह क्षेत्र छह खण्डों में विभाजित है। इसमें पाँच म्लेच्छखण्ड और एक आर्यखण्ड है। सभी शलाका पुरुष भरत – त – क्षेत्र के आर्यखण्ड में उत्पन्न होते हैं। भरत चक्रवर्ती के नाम से इसका भरत क्षेत्र नाम प्रसिद्ध हुआ है। …