परस्पर विरुद्ध अनेक युक्तियों में से कौन सी युक्ति प्रबल है और कौन सी दुर्बल है इस बात के निश्चय करने के लिए ‘यदि ऐसा माना जाएगा तो ऐसा होगा और इसके विरुद्ध ऐसा माना जाएगा तो ऐसा होगा इस …
असंख्यात- जो संख्या पाँचों इन्द्रियों का विषय है, वह संख्यात, उसके ऊपर जो संख्या अवधिज्ञान का विषय है वह असंख्यात है, तथा उसके ऊपर जो संख्या केवलज्ञान के विषय भाव को प्राप्त होती है वह अनन्त है ।