तत् ये सर्वनाम पद है। और सर्वनाम सामान्य पद में रहता है। तत् शब्द पूर्व प्रकरण में आये हुए अर्थ का परामर्शक होता है। तत् के कथन में सदृश परिणाम विवक्षित होता है।
1. यह वही है। 2. यह उसके सदृश है। 3. यह उससे विलक्षण है | 4. यह उससे दूर है। 5. यह वृक्ष है । इत्यादि अनेक प्रकार प्रत्यभिमान होते हैं। यह प्रदेश उस प्रदेश से दूर है, इस प्रकार …
भाषात्मक शब्द और अभाषात्मक शब्द इस प्रकार शब्दों के दो भेद हैं । अभाषात्मक शब्द दो प्रकार का है- प्रायोगिक और वैसेसिक । घन और सौषिर भेद से प्रायोगिक शब्द चार प्रकार के हैं। चमड़े से मढ़े हुए पुष्कर, भेरी …