: 1. चैत्य का अर्थ प्रतिमा है प्रतिमा, प्रतियातना, प्रतिबिंब और प्रतिकृति ये सब एकार्थवाची शब्द हैं इस लोक में स्थित होने के कारण केवल ज्ञान होने के उपरान्त जिनेन्द्र भगवान का शरीर सहित प्रतिबिंब स्थावर प्रतिमा कहलाती है और …
वृक्षों के मूलभाग की चारों दिशाओं में पद्मासन से स्थित जिन प्रतिमाएँ हैं अतः इन्हें चैत्यवृक्ष कहते हैं। चैत्यवृक्षों के मूलभाग में चारों दिशाओं में से प्रत्येक दिशा में पद्मासन से स्थित और देवों से पूज्यनीय पाँच-पाँच अथवा चार-चार जिन …