एक राजू प्रदेश चौड़े और सात राजू लम्बे आकाश प्रदेशों की पंक्ति को जगत् श्रेणी कहते हैं। जगत श्रेणी के घन को अर्थात् (जगत् श्रेणी) को जगत् घन या घन लोक कहते हैं । Volume of Universe.
घन, मन्द, महान, आयात ये एकार्थवाची नाम है और अम्बु, जल, उदक ये एकार्थवाची है। वात शब्द अन्त्य दीपक होने के कारण घन व अम्बु दोनों के साथ जोड़ना चाहिए । यथा घनों अर्थात् घनवात, अम्बु अर्थात् अम्बुवात और नुत …