जिसके एकमात्र स्पर्शन इन्द्रिय है, वह एकेन्द्रिय जीव हैं । वनस्पति, जल, वायु आदि सभी स्थावर जीव एकेन्द्रिय हैं ।
पृथ्विकायिक आदि पाँच प्रकार के जीवनिकायों को मन परिणाम रहित एकेन्द्रिय जीव कहा है। पृथ्वी, जल, तेज, वायु और वनस्पति इन पाँच स्थावरों में एक अर्थात् इन्द्रिय (स्पर्शन) होती है। एकेन्द्रिय द्वीन्द्रिय, त्रिन्द्रिय चतुरिन्द्रिय ओर असंज्ञीपंचेन्द्रिय जीव मिथ्यादृष्टि नामक प्रथम …
एकेन्द्रिय जीवों के 42 भेद हैंपृथ्वी, जल, तेज, वायु, नित्यनिगोद साधारण वनस्पति, इतरनिगोद साधारण वनस्पति इन छह के सूक्ष्म व बादर की अपेक्षा 12 भेद हुए। प्रत्येक वनस्पति सप्रतिष्ठित और अप्रतिष्ठित ऐसे चौदह प्रकार, हरेक पर्याप्त, निर्वृतपर्याप्त व लब्य पर्याप्त …