1. ज्ञान के उपकरण शास्त्र आदि, संयम के उपकरण पीछी तथा शौच के उपकरण कमण्डलु एवं अन्य संस्तर आदि के निमित्त उपकरण इनका सावधानीपूर्वक उठाना, रखना यह आदान निक्षेपण समिति है। 2. शीघ्रता से बिना देखे ही, अनादर से, बहुत …
भगवान ऋषभदेव ने उस समय प्रजा को असि, मसि, कृषि आदि कर्म सिखाए और क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र वर्गों की स्थापना की इसलिए वे ही आदिनाथ और आदिब्रह्मा कहलाए । देखिये ऋषभनाथ ।