जो सूर्य आदि के निमित्त से उष्ण प्रकाश होता है उसे आतप कहते हैं |
जिस कर्म के उदय से शरीर में आतप उत्पन्न होता है वह आतप नामकर्म है। सूर्य के विमान आदि में तथा सूर्यकान्त मणि आदि पृथ्विकाय में आतप जानना चाहिए । अग्नि मूलतः उष्ण होती है परंतु आतप–नामकर्म के उदय से …