समाधि
उत्तम परिणामों में चित्त को स्थिर रखना, समाधान या समाधि है अथवा पंच परमेष्ठी के स्मरण को समाधि कहते हैं अथवा धर्म व शुक्ल ध्यान को समाधि कहते हैं अथवा समस्त विकल्पों का नष्ट हो जाना परम समाधि है। साम्य, स्वास्थ्य, समाधि योग निरोध ओर शुद्धोपयोग ये सभी एकार्थवाची नाम है। शुद्धोपयोग को ही निर्विकल्प समाधि कहते हैं ।