समय प्रबद्ध
एक समय में जो बांधा जाता है वह समय प्रबद्ध है अथवा जो प्रत्येक समय में कर्म – नो कर्म रूप पुद्गल स्कन्धों का आत्मा से सम्बन्ध होता है वह समय प्रबद्ध है सिद्धो के अनन्तवें भाग और अभव्यों से अनन्तगुणे ऐसे मध्य अनन्तानन्त प्रमाण वर्गणाओं से नियम से एक समय प्रबद्ध होता है औदारिक शरीर का समय प्रबद्ध सबसे कम है इससे श्रेणी के असंख्यवें भाग गुणित परमाणु प्रमाण समयप्रबद्ध वैक्रियिक शरीर का है और उससे भी श्रेणी के असंख्य भाग से गुणित परमाणु प्रमाण समय प्रबद्ध आहारक शरीर का है इससे आगे तैजस और कार्मण शरीर का समयप्रबद्ध क्रमशः अनन्तगुणाअनन्तगुणा है।