विकल्पसमा
साधनधर्म से युक्त दृष्टान्त में अन्य धर्म के विकल्प से साध्यधर्म के विकल्प का प्रसंग कराने वाले का नाम विकल्पसमा है। आत्मा क्रियावान है, क्रिया हेतु गुण से युक्त होने के कारण जैसे कि लोष्ठ । वादी के ऐसा कहे जाने पर प्रतिवादी कहता है – क्रिया हेतु गुण से युक्त है तो आत्मा को कुछ भारी होना चाहिए, जैसे लोष्ठ या कुछ हल्का होना चाहिए जैसे वायु । अथवा लोष्ठ को भी कुछ क्रिया रहित होना चाहिए जैसे आत्मा । या विशेष कहना चाहिए ।