पद ज्ञान
अक्षर समास के बाद पद ज्ञान होता है। अर्थपद, प्रमाणपद, और मध्यम पद के भेद से पद तीन प्रमाण का है। इनमें एक, दो, तीन, चार, पाँच, छः व सात अक्षर तक का पद अर्थ पद कहलाता है। आठ अक्षर रूप प्रमाण पद होता है और मध्यम पद में सोलह सौ चौंतीस करोड़ तेरासी लाख सात हजार आठ सौ अठासी अक्षर होते हैं और अंग तथा पूर्वी के पद की संख्या इसी मध्यम पद से होती है ।