चक्षु इन्द्रिय
जिसके द्वारा संसारी जीव पदार्थों को देखता है उसे चक्षु–इन्द्रिय कहते हैं। चक्षु इन्द्रिय का विषय वर्ण है। काला, नीला, पीला, सफेद और लाल के भेद से वर्ण पाँच प्रकार के हैं। चौ- इन्द्रिय, असंज्ञी पंचेन्द्रिय और संज्ञी पंचेन्द्रिय के चक्षु इन्द्रिय का क्षेत्र क्रमशः 2054 योजन, 5908 योजन तथा 47262 योजन होता है । चक्षु इन्द्रिय को अप्राप्यकारी माना गया है क्योंकि वह स्पष्ट पदार्थ को ग्रहण नहीं कर पाती है।