गुरुत्व
कुछ लोग गुरुत्व शब्द का अर्थ ऐसा करते हैं कि जो नीचे की तरफ चीज को गिराता है वह गुरुत्व है परन्तु हम इसका अर्थ करते हैं कि जो किसी भी तरह किसी चीज को ले जाये वह गुरुत्व है। वह चाहे नीचे की तरफ ले जाने वाला हो अथवा ऊपर की तरफ । नीचे की तरफ ले जाने का सामर्थ्य तथा ऊपर की तरफ ले जाने का सामर्थ्य उसी गुरुत्व के उत्तर भेद हो सकते हैं। जैसे पुद्गल अधोगुरूत्व धर्म वाले होते हैं और जीव ऊर्ध्व गुरुत्व धर्म वाले होते हैं।