क्षणिक उपादान कारण
परिणाम क्षणिक उपादान है, और गुण शाश्वत उपादान है द्रव्य के दो अंश हैंएक शाश्वत और एक क्षणिक गुण शाश्वत होने के कारण अपने स्वरूप को त्रिकाल नहीं छोड़ते । पर्याय क्षणिक होने कारण अपने स्वरूप को प्रतिक्षण छोड़ता है। यह दोनो ही अंग उस द्रव्य से पृथक कोई अर्थातर रूप इन दोनों से समवेत द्रव्य ही कार्य का उपादान कारण हैं।