एकविध
अवग्रह एक प्रकार के पदार्थ का ग्रहण करने वाला ज्ञान एकविध अवग्रह है इसमें एक जाति में स्थित एक पदार्थ का या अनेक पदार्थों का ग्रहण होता है। ज्ञान के अल्पक्षयोपशम से युक्त जीव तत – वितत आदि शब्दों में से एक प्रकार के शब्द को ही सुनता है यही एक विध अवग्रह है। एक और एकविध में अन्तर यह है कि ‘एक’ में प्रकार भेद इष्ट नहीं है और ‘एक विध’ में प्रकार भेद इष्ट है।