विषय
ज्ञेय पदार्थों को विषय कहते हैं। स्पर्शन इन्द्रिय को अथवा आठ स्पर्श, रसना इन्द्रिय की अपेक्षा पाँच रस, घ्राण इन्द्रिय की अपेक्षा दो गंध, चक्षु इन्द्रिय की अपेक्षा पाँच वर्ण तथा कर्ण इन्द्रिय की अपेक्षा सात स्वर ऐसे यह 27 भेद तो पाँचों इन्द्रियों के विषयों के हैं तथा अनेक विकल्प रूप एक विषय मन का है। ऐसे कुल विषय अठ्ठाइस हैं।