वायु
वायु, वायुकायिक, वायुकाय और वायु – जीव इस प्रकार वायु के चार भेद हैं। वायु ही जिसका शरीर है उसे वायुकायिक जीव कहते हैं। वायुकायिक जीवों से रहित वायु को वायुकाय कहते हैं। जो जीव वायुकायिक में उत्पन्न होने के लिए विग्रहगति में है उसे वायु – जीव कहते हैं। सामान्य वायु, भ्रमती हुई ऊँची जाने वाली वायु, बहुत धूलसहित गूंजने वाली वायु, पृथिवी से लगती हुई चक्राकार वायु, गूंजती हुई चलने वाली वायु, महावायु, घनोदधिवात, घनवात, तनुवात ये सभी वायुकायिक जीव है।