भेद
स्कन्धों का विभाग होना भेद है । भेद के छह प्रकार हैं उत्कर, चूर्ण, खण्ड, चूर्णिका, प्रतर और अणुचरन । करोंत आदि से जो लकड़ी आदि को चीरा जाता है वह उत्कर नाम का भेद है जौं और गेहूँ आदि का सत्तू और कनक आदि बनती है वह चूर्ण नाम का भेद है घट आदि जो कपाल आदि टुकड़े होते हैं वह खण्ड नाम का भेद है उड़द और मूंग आदि का जो खण्ड किया जाता है वह चूर्णिका नाम का भेद है मेघ के जो अलग-अलग पटल आदि होते हैं वह प्रतर नाम का भेद है तपाए हुए लोहे के गोले आदि को घन आदि से पीटने पर जो स्फुलिंग निकलते हैं वह अणुचरण नाम का भेद है।