पक्ष
1. मैत्री, प्रमोद, कारूण्य और माध्यस्थभाव से जो वृद्धिंगत हुआ है ऐसा समस्त हिंसा का परित्याग करना जैनों का पक्ष कहलाता है । 2. जो साध्य से युक्त होकर हेतु आदि के द्वारा व्यक्त किया जाए उसे पक्ष कहते हैं जिस स्थल में हेतु देखकर साध्य का निश्चय करना हो उस स्थल को पक्ष कहते हैं जैसे इस कोठे में धूम है यहाँ कोठा पक्ष है।