आदान निक्षेपण समिति
1. ज्ञान के उपकरण शास्त्र आदि, संयम के उपकरण पीछी तथा शौच के उपकरण कमण्डलु एवं अन्य संस्तर आदि के निमित्त उपकरण इनका सावधानीपूर्वक उठाना, रखना यह आदान निक्षेपण समिति है। 2. शीघ्रता से बिना देखे ही, अनादर से, बहुत काल से रखे उपकरणों का उठाना, रखना रूप दोषों का जो त्याग करता है उसके आदान निक्षेपण समिति होती है।