भेद विज्ञान : उपयोग उपयोग में है
समय सार / गाथा /१८१—१८३ #उपयोग उपयोगमें है क्रोधादि [ भावकर्मों ) में कोई भी उपयोग नही है। और क्रोध ( भाव कर्म ) क्रोध में ही है, उपयोग मे निश्चय से क्रोध नहीं है ।१८९॥ आठ प्रकारके (द्रव्य ) कर्मोमें और नोकर्ममें उपयोग नहीं है और उपयोगमें कर्म तथा नोकर्म नही है १८३ ॥ ऐसा अविपरीत ज्ञान जब जीवके होता है तब वह उपयोगस्वरूप शुद्धात्मा उपयोगके अतिरिक्त अन्य किसी भी भावकों नहीं करता ।१८३॥ इसलिए उपयोग उपयोगमें ही है और क्रोध क्रोधमें ही है, इस प्रकार भेद विज्ञान भली भाँति सिद्ध हो गया।
Tag:भेद विज्ञान, समयसार