Algebra.
जिस ऋद्धि के प्रभाव से साधु की बुद्धि एक ही बीज – पद के आश्रय से संपूर्ण द्वादशांग को जानने और विचार करने में समर्थ होती है उसे बीज – बुद्धि – ऋद्धि कहते हैं ।
जिन जीवादि पदार्थों का ज्ञान दुर्लभ है उनका किसी बीज पद के द्वारा ज्ञान प्राप्त होने पर जो सम्यग्दर्शन होता है उसे बीज- सम्यक्त्व कहते हैं।